PMFBY Last Date 2025 : खरीफ की 14 अधिसूचित फसलों व खरीफ की 13 व्यवसायिक फसलों का बीमा किसान 31 जुलाई तक करवा सकेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल खुल चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक (बीमा) जगदेव सिंह ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग फसलें निर्धारित हैं। जो कृषक इस वर्ष बीमा नहीं करवाना चाहते उन्हें 24 जुलाई तक इससे संबंधित सूचना बैंक में लिखित रूप से देनी होगी। साथ ही फसल परिवर्तन की सूचना 29 जुलाई तक देनी होगी।
फसल बीमा 2025 के लिए अधिसूचित फसलें
फ़सल बीमा के लिए 23 जिलों में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी , 7 जिलों में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी व 3 जिलों में क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। खरीफ फसल 2025 के लिए बाजरा, ज्वार, ग्वार, तिल, कपास, मूंग, मूंगफली, अरंडी, अनार, टमाटर, हरी मिर्च आदि फसलों को अधिसूचित किया गया है।
ऐसे करवा सकते हैं अपनी फसलों का बीमा
किसान अपनी फसलों का बीमा ऑनलाइन माध्यम या फिर बैंक जाकर करवा सकते हैं। राज्य में 2 करोड़ 20 लाख से अधिक किसान फसल बीमा करवाते हैं। वर्तमान में 2 करोड़ बीमा पॉलिसी ऋणी किसानों के लिए व 20 लाख पॉलिसी गैर ऋणी किसानों के लिए नियत है। इसमें ऋणी किसानों का प्रीमियम बैंक व सहकारी समितियों के माध्यम से स्वत: जमा हो जाएगा। इस श्रेणी के कृषकों को केवल फसल बदलने या किसी तरह की बीमा पॉलिसी न लेने की सूचना देने हेतु बैंक जाना होगा। गैर ऋणी किसान अपनी बोई गई वर्तमान फसल का बीमा बैंक जाकर करवा सकते हैं। किसान चाहें तो तो कॉमन सर्विस सेंटर, ई-मित्र या एनसीआईपी के पोर्टल के मार्फत भी अपना प्रीमियम जमा करके पॉलिसी जनरेट करवा सकते हैं।
ये सभी किसान ले सकेंगे योजना का लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी, गैर ऋणी तथा बटाईदार किसान ले सकेंगे। साथ ही जिन किसानों ने 31 जुलाई तक अल्पकालीन फसली ऋण स्वीकृत करवा लिया है, उनका बीमा उसी बैंक के माध्यम से होगा।