Mahila Udyam Nidhi Yojana : राजस्थान की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना आसानी से पूरा कर सकती हैं। महिला उद्यम निधि योजना के जरिए सरकार उन्हें कारोबार शुरू करने के लिए पैसे की मदद देगी। इस योजना का मकसद है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपने पैरों पर खड़ी होकर अच्छी कमाई कर सकें। आइए जानते हैं इस योजना का फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

महिलाओं को कितने तक का मिलेगा ऋण

राजस्थान में महिला उद्यम निधि योजना के तहत महिलाओं को 10 लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा। महिलाएं अपनी संपत्ति को बिना गिरवी रखे हुए 10 लाख का ऋण आसानी से प्राप्त कर सकती है। इस महल से महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी महिलाएं शसक्त होंगी। 

किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ

इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनका व्यवसाय में 51% की हिस्सेदारी हो। इसका उपयोग व्यवसाय से जुड़े हुए कामों में होगा। नया व्यवसाय शुरू करना हो या फिर व्यापार से जुड़े मशीनरी को खरीदना हो। 

जानें आवेदन प्रक्रिया को

जिस भी महिला को ऋण लेना हो वो किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक खाता और व्यवसाय से जुड़े योजना होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक के द्वारा साक्षात्कार किया जाएगा और डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी। सरकार की ये कदम काफी सराहनीय मानी जा रही है। इससे अब महिलाएं खुद का अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें...Banswara Energy Projects: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बांसवाड़ा में 1.21 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ