JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 4 जुलाई को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में कंप्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से चार अलग-अलग आवासीय योजनाओं के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। लॉटरी प्रणाली का इस्तेमाल करने के पीछे उद्देश्य यह है कि पात्र आवेदकों को भूखंड के वितरण में प्रदर्शित और निष्पक्षता दिखे। 

सार्वजनिक उपस्थिति में कंप्यूटरीकृत ड्रा

जेडीए सचिव भागीरथ बिश्रोई के मुताबिक लॉटरी जनता के सामने ही आयोजित की जाएगी। इसी के साथ इच्छुक आवेदक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। इस लकी ड्रॉ को डिजिटल रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके बाद मानवीय हस्तक्षेप काम होगा और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। 

क्या होगा लॉटरी का समय 

चार आवासीय योजनाओं के लिए अलग-अलग समय पर ही लॉटरी आयोजित की जाएगी: 

  • झरना विहार योजना-गांव बादली: 10:30 बजे से 11:30 
  • आनंद विहार योजना-गांव मोकलावास: दोपहर 12:30 बजे से 1:30 तक 
  • विनोबा भावे नगर आवासीय योजना-चोखा: तीन बजे से शाम चार 
  • लोक कला नगर- गांव चोखा: शाम 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 

जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया गया 

जेडीए द्वारा सभी आवेदकों और इच्छुक नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ आवेदक लाइव लॉटरी ड्रा देख पाएंगे। यह कदम आवास आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता को दर्शाता है। इसी के साथ जनता का विश्वास और जेडीए के प्रतिबद्धता भी प्रमाणित होती है। 

किफायती आवास की ओर एक कदम 

इस योजना के तहत जयपुर के नागरिकों को एक किफायती आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें जेडीए के व्यापक पहल एक केंद्र के रूप में कार्य कर रही है। योजनाएं मध्य आए और निम्न आय वर्ग के लिए काफी फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें...Palanhar Scheme : बच्चों के पालन के लिए सरकार देती है आर्थिक सहायता, जानिए कैसे उठाएं इस योजना का लाभ