Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को जारी कर दिया है। इससे बूंदी जिले के 1.62 लाख किसानों को काफी ज्यादा फायदा हुआ। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रणाली के तहत एक क्लिक के जरिए ही हर किसान के बैंक खाते में ₹2000 जमा हो गए। इसी के साथ जिले को 32 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है। 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समारोह 

प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के उपलक्ष में कलेक्टर सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में किसानों और अधिकारियों ने वेबकास्टिंग के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा।

इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा,  जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा,  मुकेश मोहन गर्ग ( प्रबंध निदेशक, बूंदी केंद्रीय सरकारी बैंक लिमिटेड) मौजूद रहे। इसी के साथ इस कार्यक्रम में किसानों के प्रति सरकार के निरंतर सहयोग और डीपीटी प्रणाली पर भी प्रकाश डाला गया है। इसके बाद यह सुनिश्चित हुआ कि वित्तीय सहायता बिना किसी देरी के लाभार्थियों तक पहुंच चुकी है। 

सहकारी समितियों के माध्यम से किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़े 

आपको बता दें की भागीदारी बढ़ाने के लिए पूरे जिले की ग्राम सेवक सहकारी समितियां ने भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया। अलग-अलग गांव से 1600 से ज्यादा किसान वर्चुअल तरीके से जुड़े।  किस्त के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा में आयोजित किया गया और बूंदी में जिले भर में उत्साह देखा गया।

यह भी पढ़ें...Bhajan Lal Sharma : सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान की तरक्की, CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य बना तकनीकी प्रगति का केंद्र