Development Of Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण ने 526 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के अंतर्गत सड़कों, फ्लाईओवरों, पर्यटन विकास और रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण किया जाएगा। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक निर्माण समिति ने एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक के अंतर्गत कई प्रमुख कार्यों को वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। 

ओटीएस क्रॉसिंग पर 41 मीटर चौड़ा पुल

ओटीएस क्रॉसिंग पर 41 मीटर चौड़े उच्च स्तरीय पुल को मंजूरी मिल चुकी है। वर्तमान में 18 मीटर चौड़ी सड़क के कारण गंभीर अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से यहां पर हर रोज गुजरने वाले एक लाख से अधिक वाहनों के लिए भारी जाम की स्थिति पैदा होती है। इस पुल के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति मिल गई है और इसके निर्माण के बाद लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या दूर हो जाएगी। 

कई क्षेत्रों में प्रमुख सड़क परियोजनाएं 

जयपुर के कई क्षेत्रों में सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। जोन 4 में b2 बाईपास मेट्रो एनक्लेव योजना में विकास के लिए 5.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी गई है। जोन 8 और जोन 9 में बिटुमिनस और सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण के लिए 5 करोड़ और 12 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। 

इसी के साथ सांगानेर में जेडीए द्वारा 111.75 करोड़ के बड़े निवेश को मंजूरी मिली है। यहां पर नई सड़कों का निर्माण, सुरक्षा रेलिंग की स्थापना, मध्य क्षेत्र का विकास और हरित पट्टी का निर्माण किया जाएगा। इसी के साथ पत्रकार कॉलोनी जंक्शन और 200 फीट चौड़े वंदे मातरम मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के लिए भी 16 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 

बानी पार्क में रेलवे ओवरब्रिज लेवल क्रॉसिंग की जगह लेगा

यातायात मार्ग को भीड़भाड़ से कम करने के लिए तीन लेन रेल ओवर ब्रिज को मंजूरी मिली है। यह ओवर ब्रिज जयपुर यार्ड के पास मौजूद लेवल क्रॉसिंग लक 225 की जगह बानी पार्क स्थित राम मंदिर को हसनपुर क्रॉसिंग से जोड़ने का कार्य करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस ओवरब्रिज के माध्यम से जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार तक सीधी पहुंच मिलेगी। 

जोन 11 और जोन 12 में अपग्रेडेशन 

जोन 11  में सहकारी आवास समितियों में सड़क के विकास के लिए लगभग 5.5 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा इस जोन में सेक्टर सड़कों के निर्माण के लिए 182 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इसी के साथ जोन 12 को सेक्टर सड़कों के निर्माण और मिसिंग लिंक सड़कों से जोड़ने के लिए 109 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जोन 12ए को नींदड़ और कबीर आश्रम में सड़क नवीनीकरण के लिए 8 करोड़ रुपए मिले हैं और सेक्टर सड़कों के निर्माण के लिए 92 करोड़ रुपए। 

इस्कॉन रोड पर सौंदर्यीकरण 

इसी बीच इस्कॉन मंदिर रोड पर दोनों तरफ स्टील रेलिंग और इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस सुविधा के बाद पैदल यात्रियों की सुरक्षा में काफी सुधार होगा।

ये भी पढ़ें...Sikar Master Plan 2041 : सीकर में मास्टर प्लान बना संकट का कारण, सुविधा क्षेत्र में फंसे हजारों मकान