Doorstep Banking: बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए एक  राहत की खबर सामने आई है। सिर्फ आधार कार्ड के जरिए घर बैठे ₹10000 तक कैश पा सकते है। इसे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऐप्स यानी डोर स्टेप आधार एटीएम स्कीम कहा जाता है। आपको बता दें कि राशि डाकिया की मदद से घर पर पहुंचाई जाती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह सेवा आधार सिस्टम पर आधारित है। इसके लिए आपके अकाउंट का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

कैश के अलावा बैलेंस इंक्वारी और मिनी स्टेटमेंट भी आप निकाल सकते हैं

इसके साथ ही बायोमेट्रिक वेरीफाइड भी होना चाहिए। इसमें कैश के अलावा बैलेंस इंक्वारी और मिनी स्टेटमेंट भी आप निकाल सकते हैं। गांव कस्बा और शहरों में रहने वाले बुजुर्ग दिव्यांग और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और इसकी खास बात यह है की राशि भेजने या जमा करने के लिए सभी सेवाएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है। 

ऐसे ले सकते हैं लाभ

सरकार ने इस सुविधा का लाभ लेने की प्रक्रिया बेहद सरल रखी है। लाभार्थी को IPPB की वेबसाइट ippbonline.bank.in पर जाकर ‘Doorstep Banking’ सेवाएं चुननी होती हैं। इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, पता, पिन कोड और निकासी राशि दर्ज करनी होती है। सेवा की पुष्टि होते ही पोस्ट ऑफिस की ओर से पोस्टमैन को सूचना भेज दी जाती है और वह लाभार्थी के घर पहुंचकर आधार प्रमाणीकरण के बाद नकद राशि उपलब्ध करा देता है।

यह भी पढ़ें- Ambedkar DBT Voucher Yojana: शहर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगी 2,000 रुपये मासिक सहायता

यदि किसी नागरिक को आवेदन प्रक्रिया में मुश्किल आती है, तो वह ग्राहक सेवा केंद्र 155299 या 033-22020900 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकता है।