Specially Abled Marriage Scheme : शारीरिक रूप से कमजोर या दिव्यांग लोगों को खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने और खुद के पैरों पर खड़े होने में मदद देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। ताकि उन्हें समाज में अच्छा और सम्मानजनक जीवन मिल सके। इसी के तहत राजस्थान सरकार एक योजना चला रही है जिसका नाम है विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना, जिसमें पहले 50 हजार रुपये की मदद दी जाती थी। लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप इस योजना से लाभान्वित होने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा हो गई है।

दिव्यांग विवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना से उन शादीशुदा जोड़े को आर्थिक सहायता दी जाती है जो शारीरिक रूप से असमर्थ हैं। सहायता राशि बढ़ने से अब इनके जीवन स्तर में और सुधार होगा व इन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। ऐसा देखा जा रहा है कि अनुदान राशि बढ़ने के बाद इस योजना के लिए आवेदन भी बढ़ गए हैं।

योजना का पात्रता

इस योजना के अंतर्गत 40% से 79% तक दिव्यांग जोड़े को 50 हजार व 80% या उससे अधिक दिव्यांग जोड़े को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके लिए परिवार की सालाना आय ढाई लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक जोड़े को शादी के 6 महीने के अंदर ही आवेदन करना जरूरी है।

जानें इसके लाभ

बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 180 थी, अब 2024-25 में इनकी संख्या 265 का आंकड़ा पार कर रही है। इस दौरान कुल 3 करोड़ 41 लाख रूपए के आर्थिक अनुदान का वितरण किया जा चुका है। सरकार ने जब से इस अनुदान राशि को बढ़ाने की घोषणा की है, उसके बाद से योजना में दिव्यांग जोड़े अधिक संख्या में आवेदन कर रहे हैं। सरकार की ये सराहनीय पहल देश में सबको आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करती है और समाज में किसी कारण से असमर्थ लोगों को समर्थ बनने का अवसर दे रही है।

यह भी पढ़ें...Gift For Anganwadi Women: रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानिए क्या होगा यह खास उपहार