PM Kusum Yojna: किसानों को बिजली संकट से राहत दिलाने और खेती में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अहम कदम उठाया है। इस पहल के तहत जयपुर जिले में 5500 किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं उपनिदेशक उद्यान हरनाथ सिंह विश्वविद्यालय ने बताया कि योजना में सोलर पंप की कुल लागत 60% हिस्सा सरकार उठाएगी, जबकि किसानों बाकी 40 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। वहीं एससी और एसटी वर्ग के किसानों को ₹50000 की छूट भी दिए जाएगी। आपको बता दें कि यह योजना राजस्थान में 60000 किसानों के लिए संचालित की जा रही है।
किसानों को मिलेंगे कई लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों को 3 एचपी, 5 एचपी और 7.5 एचपी सोलर पंप की सुविधा दी जाएगी। वहीं इस योजना का उद्देश्य किसानों को महंगे डीजल और बिजली बिल से निजात दिलाना है। इसके साथ ही खेती को पर्यावरण के अनुकूल बनाना और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Government Schemes: दीपावली से पहले राज्य सरकार की चार योजनाओं से करोड़ों लोगों की जिंदगी होगी आसान
आपको बता दें कि किसान योजना के लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ केवल वो किसान उठा सकते हैं जिनकी भूमि न्यूनतम 0.40 हेक्टेयर है और जिनके पास सिंचाई के साधन नहीं हैं और जिन किसानों के बाद विद्युत कनेक्शन नहीं हैं। इस योजना से किसानों की उत्पादकता और आय दोनों में वृद्धि होगी।