Barmer CCTV Camera: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बच्चियों और महिलाओं के लगातार हो रही छेड़छाड़ और अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से लाडली योजना के तहत जिलेभर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू की गई है। बता दें कि सीसीटीवी कैमरे लगने का कार्य जयपुर की टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड यानी टीसीआईएल को सौंपा गया है।
लगाए जा रहे हैं 225 सीसीटीवी कैमरे
इसके लिए जिले की 79 जगहों पर लगभग 225 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बालिकाओं की सुरक्षा के साथ-साथ अपराधों की रोकथाम व बदमाशों पर पैनी नजर रखने के लिए लाडली योजना के तहत जिले में कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है। शहर के रीको सदर कोतवाली समेत पूरे जिले के पुलिस थाना क्षेत्रों में कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस लगातार करेगी मॉनिटरिंग
महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ व अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लाडली योजना के अंतर्गत पूरे जिले में बालिका स्कूलों, कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, मंदिरों में पुलिस विभाग विभाग की ओर से कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए जयपुर से बाड़मेर पहुंची टीम ने जिलेभर में सर्वे कर कुल 79 स्थानों को चिन्हित किया है।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Government Scheme: बेटियों को अब मिलेंगे रोजगार के अवसर, 28 से शुरू होगी गांव की बेटी, समृद्ध बेटी योजना
जिले से दूर दराज के स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे वायरलेस माध्यम से संचालित किए जाएंगे। लगने वाले सभी कैमरे जिला मुख्यालय पर स्थित अभय कमाण्ड सेंटर से कनेक्ट रहेंगे। उनकी निगरानी यहीं से होगी। इसके साथ ही इन कैमरों में स्टोरेज के लिए मैमोरी कार्ड भी लगाए जाएंगे। जिससे कैमरे में कैद रिकॉर्डिंग को मेमोरी कार्ड में स्टोर किया जा सके।
पांच वर्ष तक कंपनी करेगी देखभाल
जयपुर की टीसीआईएल कंपनी को बाड़मेर जिले में कैमरे लगाने का कार्य दिया गया है। इसके लिए कंपनी सप्लाई, इंस्टॉलिंग कमिश्निंग, कनेक्टिंग व मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। कैमरे लगाने के साथ ही आगामी पांच साल तक कैमरे के रखरखाव का कार्य भी कंपनी द्वारा किया जाएगा।