Entertainment News: सन नियो के अपकमिंग शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा गई है। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित इस धारावाहिक का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि इस सीरियल की शूटिंग राजधानी जयपुर समेत प्रदेश की विभिन्न लोकेशन पर शूट की गई है। प्रोमो के माध्यम से शो के मुख्य किरदारों का खुलासा किया गया है।
गौरी और आकाश निभाएंगे मुख्य भूमिका
जानकारी के लिए बता दें कि टीवी की मशहूर अदाकारा गोरी शेलगावकर इस सीरियल में घेवर का रोल निभाएंगी। वहीं अभिनेता आकाश जग्गा शो में कुंदन का अभिनय निभाएंगे। शो का प्रोमो राजस्थान के एक गांव की एक पंचायत से शुरू होता है। इस शो में गांव के माहौल के साथ साथ तनाव व पुराने रिवाजों के बोझ को दर्शाया जाएगा। इस धारावाहिक घेवर नामक लड़की के ऊपर आधारित है, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे अपने मजबूत इरादों के साथ वह इन रिवाज में फंस जाती है।
अभिनेता ने शेयर किया अपना अनुभव
अभिनेता आकाश जग्गा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि 'मुझे बींदणी शो की शूटिंग करते हुए काफी मजा आया और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ये किरदार निभाने का मौका मिला। कुंदन के रोल में लोगों को काफी इमोशंस देखने को मिलेंगे और मुझे विश्वास है कि दर्शकों को यह देखने में काफी मजा आएगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Entertainment: राजस्थान की रॉयल्टी को बयां करती ये 4 वेब सीरीज, जिन्होंने मचाया OTT पर धमाल और जीता दर्शकों का दिल
उन्होंने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान मुझे शो के लेखक और निर्माता रघुवीर सर ने कहा था कि यह किरदार तुम्हें काफी कुछ सिखाएगा। यह रोल निभाते समय तुम्हें काफी मजा आएगा। चूंकि मैं खुद राजस्थान से नाता रखता हूं, इसलिए यह कहानी मेरे लिए बहुत स्पेशल है।
जानें कब और कहां होगा प्रसारित?
सीरियल की कहानी हमारी संस्कृति की जड़ों में रची-बसी व भावनाओं से सराबोर है। यह उस एक साहसी महिला की कहानी है जो राजस्थान की परंपराओं व मुश्किलों में रहकर अपनी किस्मत खुद लिखने की हिम्मत रखती है और इसके लिए लगातार प्रयास करती है। यह सशक्त कहानी जल्द सन नियो पर शुरू होगी।