Kapil Sharma Restaurant Firing : राजस्थान के बानसूर तहसील के चतरपुरा आढ़ी गेली गांव का रहने वाला एक युवक कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने के मामले में चर्चा में आ गया है। जिसे लोग हैरी बॉक्सर के नाम से जानते हैं। बताया जा रहा है कि हैरी के पिता एक साधारण किसान हैं। लेकिन बेटा अब अपराध की दुनिया से जुड़ गया है जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है। आपको बता दें कि हैरी पर हत्या जैसे प्रयास के 10 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर जयपुर, अलवर, सीकर, करौली और धौलपुर जैसे जिलों में केस दर्ज हैं। 

हैरी ने दिया कपिल शर्मा का धमकी

आपको बता दें कि कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई। इसके बाद से हैरी का नाम चर्चा में आया। साथ ही एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई । जिसमें खुद को हैरी बॉक्सर बताने वाला व्यक्ति कपिल शर्मा और बॉलीवुड के अन्य कलाकारों को खुलेआम धमका रहा है। ऑडियो में कपिल शर्मा को यह चेतावनी दी गई है कि जो भी कलाकार सलमान खान के साथ काम करेगा उसको सीधे गोली मार दी जाएगी। 

जानें कौन है हैरी बॉक्सर

हैरी बॉक्सर राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसूर तहसील के चतरपुरा आढ़ी गेली गांव का रहने वाला है। इसका असली नाम हरि चंद है। पिता का नाम गिरधारी जाट है और इसकी उम्र करीब 36 साल है। हैरी बॉक्सर बानसूर से साल 2022 से फरार है। उससे पहले वह जयपुर में बॉक्सिंग की कोचिंग करता था। ग्रेजुएशन करने के बाद हैरी ने कई कंपटीशन के एग्जाम भी दिए। लेकिन प्रतियोगी परीक्षा में हैरी सफल नहीं हो पाया। 

अमेरिका में छिपा है हैरी बॉक्सर

बता दें कि साल 2024 में हैरी बॉक्सर ने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में एंट्री ली। अमेरिका में ही रहकर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के लिए काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि गोल्डी बरार से दूरी बनने के बाद लॉरेंस ने हैरी को अमेरिका में मोर्चा संभालने के लिए खड़ा किया हुआ है। वहीं से ये भारत के लोगों को फोन करके धमकी देते हैं और वसूली करता है। 

यह भी पढ़ें...Jaipur Yashi Tank: कौन है यशी टैंक, जो ब्यूटी हैक्स और फैशन स्टाइल से जीत रही लोगों का दिल