Nimrit Kaur: अंग्रजी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाली 42 साल की इस एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। अपनी खूबसूरती और काबिलियत के चलते बॉलीवुड में खूब नाम कमा चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान में पैदा हुई निमरित कौर की।
12 साल की थी जब उनके पिता शहीद हुए
निमरित कौर का जन्म 13 मार्च 1982 में हुआ था। वह राजस्थान के पिलानी शहर में एक सिख परिवार में पैदा हुई थीं। निमरित कौर के पिता का नाम भूपिंदर सिंह था जोकि एक सेना अधिकारी थे। निमरित कौर महज 12 साल की थी जब उनके पिता शहीद हो गए थे। पिता के न रहने के बाद वे राजस्थान से नोएडा आ गईं और अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की।
यह भी पढ़ें- Things to Buy in Rajasthan: राजस्थान से लौटते वक्त मत भूलियेगा इन चीजों को लाना, हमेशा याद रहेगी यह यात्रा
पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने एक प्रिंट मॉडल के रूप में मुंबई जाकर काम किया। साल 2004 में निमरित कौर को कुमार शानू 'तेरा मेरा प्यार' और श्रेया घोषाल के 'ये क्या हुआ' गाने से लॉन्च किया गया था। इसके बाद वे कई टीवी विज्ञापन में भी नजर आईं। कई टीवी विज्ञापन में भी नजर आईं
साल 2006 में उन्होने हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' से अपने करियर की शुरूआत की। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में साल 2012 में कदम रखा और अनुराग कश्यप की फिल्म पेडलर्स में नजर आईं। निमरित कौर ने इरफान खान के साथ भी काम किया।
अक्षय कुमार और इरफान पठान के साथ भी किया काम
फिल्म लंच बॉक्स में निमरित कौर और इरफान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की। वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयर लिफ्ट में नजर आ चुकी हैं। निमरित कौर आज बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं।
कई सेलिब्रिटीज के साथ जोड़ा जा चुका है नाम
निमरित कौर ने अभी तक शादी नहीं की है। उनका नाम कई सेलिब्रिटीज के साथ जोड़ा जा चुका है। वहीं निमरित कौर का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा चुका है। जिस पर निमरित कौर ने चुप्पी तोड़ते हुए इस बात को नकार दिया था।