Ruchi Gujjar: राजस्थान में कई कलाकारों का जीवन बीता है, जिन्होंने अपने काम से केवल  राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। ये कलाकार अपनी कला से छोटे से स्थानों से निकलकर एक बड़े मंच पर जाकर अपना मुकाम हासिल करते हैं। ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे, जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। 

कौन है रुचि गुर्जर? 

राजस्थान के जयपुर में रहने वाली रुचि गुर्जर ने अपनी पढ़ाई महारानी कॉलेज से की थी। इसी कॉलेज में रूचि ने अपनी बीबीए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ अपना रुख मोड़ लिया और मुंबई चली गईं। इसके बाद रुचि ने अपनी किस्मत फिल्म जगत में आजमाई और अपनी काबिलियत के चलते आज अपनी फिल्म को लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गईं।

इसे भी पढ़े:-  कन्हैयालाल हत्याकांड को पर्दे पर लाने की साहसिक पहल, पीड़ित परिवार के दर्द की आवाज है यह फिल्म, अमित जानी ने कही बड़ी बात

रुचि की लाइफ फिल्म

लाइफ फिल्म में रुचि ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया, जिसके ऊपर सामाजिक दबाव, परिवार के संघर्षों से लड़ती हुई दिखाई गई हैं। इस फिल्म में गर्भपात के साथ आत्महत्या जैसे विषयों को एक बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो एक अलग भावना को दर्शाता है। 

इस फिल्म को लेकर रुचि का कहना था कि ये फिल्म उनके लिए एक भावनात्मक सफर रहा है, राजस्थान के छोटे से शहर से निकलकर रुचि ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जो कि देश के लोगों के लिए खुशी का पल रहा है।

इसे भी पढ़े:-  राजस्थान की मशहूर लोक गायिका बतूल बेगम संगीत के जरिए देती हैं एकता का संदेश, जानें गीत से पद्मश्री तक का सफर