Girls Sainik School Bikaner : राजस्थान में बेटियों को सैन्य शिक्षा का अवसर जल्द ही प्राप्त होने वाला है। मेडिकल, इंजीनियरिंग और फैशन के लिए खास कोचिंग और स्कूल होते हैं, वैसे ही अब राजस्थान की बेटियों को भी सेना की वर्दी पहनने का सपना स्कूल से ही साकार करने का मौका मिलेगा। सैनिक शिक्षा में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए पहली बार सैन्य स्कूल की स्थापना होगी। सैन्य स्कूल की स्थापना राजस्थान के बीकानेर जिले में की जाएगी। बीकानेर में 1 जुलाई 2026 से प्रदेश का पहला बालिका सैनिक स्कूल खुलेगा। आने वाले समय में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
पूनमचंद राठी ने दी 108 करोड़ की संपत्ति, सैनिक स्कूल को किया समर्पित
बीकानेर में खुलने जा रहे हैं इस सैनिक स्कूल को बड़ी सौगात मिली है। बीकानेर निवासी भामाशाह पूनमचंद राठी जो वर्तमान में कोलकाता में रहते हैं। उन्होंने माता-पिता स्व. रामीदेवी और रामनारायण राठी की याद में यह 108 करोड़ रुपए की संपत्ति दान दिया है। 108 करोड़ रुपए की संपत्ति में जमीन और भवन दोनों शामिल है।
शिक्षा मंत्री का 11 जुलाई को दौरा
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कल यानी 11 जुलाई को बीकानेर का दौरा करेंगे। भूमि और भवन दोनों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान आयोजित किए गए भव्य समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बालिका सैनिक स्कूल के लिए जमीन और भवन से संबंधित दस्तावेज औपचारिक रूप से सौंपे जाएंगे।
प्रवेश प्रक्रिया ऐसे होगी
विद्यालय में केवल कक्षा 6 और 9 में छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। हर कक्षा के लिए 80 छात्राओं को चुना जाएगा। विद्यालय मैं प्रवेश के लिए जनवरी 2026 में आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी। जिसका रिजल्ट मई महीने में घोषित किया जाएगा। नया सत्र जुलाई में शुरू होगा। आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Civil Judge Exam: प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, जानिए एग्जाम से संबंधित जरूरी बातें और दिशा निर्देश