अगर जा रहे हैं राजस्थान की राजधानी जयपुर,तो इन 5 शानदार होटलों का अवश्य ले अनुभव

23 Jun 2025

अगर जा रहे हैं राजस्थान की राजधानी जयपुर,तो इन 5 शानदार होटलों का अवश्य ले अनुभव

राजस्थान में जयपुर को उसके शाही अंदाज और स्वागत के लिए जाना जाता है और यहां की होटल भी शाहीपन का अहसास करवातेंं हैं

रामबाग पैलेस जयपुर की ये होटल हरे-भरे मुगल शैली के बगीचों से गिरी हुई है। यहां मेहमानों का स्वागत विंटेज कार की सवारी और शाही दावतों के साथ किया जाता है

राजमहल पैलेस जयपुर के राजमहल पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, राजकुमारी डायना और जैकलिन कैनेडी जैसे मेहमानों का स्वागत हो चुका है।

सामोद हवेली जयपुर की सामोद हवेली 18 वीं सदी की एक ऐतिहासिक होटल है, जिसमें राजसी मेहराबों और मोमबत्ती से जगमगाते आंगन यहां की ऐतिहासिकता और खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं

नारायण निवास पैलेस इस होटल के हरे भरे आंगन, हेरिटेजआपको ठाठ बाट का अनुभव करवाएगा। जो आपको राजाओं सा महसूस कराएंगी

अलसीसर हवेली ये होटल की कलाकृतियां और पुराने फर्नीचर आपको शाहीपन का अहसास कराएंगी