Suryakumar Yadav Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद जब रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लिया, तब सूर्यकुमार यादव को इसकी जिम्मेदारी दी गई। जैसे ही सूर्या ने टीम इंडिया का हाथ थामा, वैसे ही लगातार सीरीज में जीत मिलती गई। द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में धूम मचा दी। वहीं, क्लियर हो गया कि अगले यानि टी20 विश्व कप 2026 में सूर्यकुमार ही भारत का नेतृत्व करेंगे। अब बीच में शुभमन गिल टीम में आए और उपकप्तान बनाए गए, ताकि सूर्या के फ्लॉप होते ही वो भारतीय टीम के मुखिया बन जाएं। मगर ऐसा नहीं हुआ।

शुभमन गिल का प्रयोग हो गया फेल 

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शुभमन गिल को कप्तानी का भार दिया जाने वाला था, लेकिन वो सिर्फ टेस्ट और वनडे तक सिमट गए। जब शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम घोषित हुई, तब शुभमन गिल को टीम में रखने और सूर्या को बाहर करने की मंशा खत्म हो गई। 

बीसीसीआई ने क्यों लिया अचानक यूटर्न?

हुआ ये कि टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2025 से पहले अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग बिगाड़ दी, जिसके बाद शुभमन गिल बतौर उपकप्तान बनकर टीम इंडिया में आ गए। गिल को उपकप्तान बनाए जाने के पीछे कहीं न कहीं उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए देखा जा रहा था। लेकिन, भारतीय टीम की अल्ट्रा और अग्रेसिव सोच पर गिल फिट नहीं बैठे। वो लगातार फ्लॉप होते गए, जिसके चलते चयनकर्ताओं और बोर्ड पर दबाव बढ़ने लगा। जब 15 पारियों में गिल का कोई हाफ सेंचुरी तक नहीं आई, तब जाकर बीसीसीआई ने यूटर्न मार लिया।

क्या सूर्यकुमार यादव की भी जाएगी कप्तानी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सूर्या की कप्तानी जाने को लेकर भी खबरें चल रही हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण उनका हालिया फॉर्म है। उनके बल्ले से पिछली 19 इनिंग में 13.62 की औसत और 123.16 की स्ट्राइक रेट से 218 रन निकले हैं। 2025 में उनके बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं निकला। अब अगर विश्व कप में उनका बल्ला नहीं चलता है, तो फिर आगे उनके टीम इंडिया में रहने पर संकट मंडरा सकता है। अगर उनका बल्ला चल जाता है और रन आते भी हैं, तो ऐसे में भी बोर्ड और सेलेक्टर्स अगले टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए नया चेहरा खोजेगी।