RR Playing XI For IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। हाल ही में अबू धाबी में हुए मिनी नीलामी में 9 नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीदा। वहीं, रविंद्र जडेजा और सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड करके खरीदा, डेनोवन फरेरा को दिल्ली कैपिटल से ट्रेड किया। इस बार राजस्थान ने नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे स्पिनर रवि बिश्नोई पर लुटाए। टीम इंडिया के लिए खेल चुके इस प्रतिभाशाली स्पिनर को 7 करोड़ 20 लाख रुपए दिए। इस बार कुल 23 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। आईपीएल 2026 में इन्हीं में से मजबूत प्लेइंग 11 तैयार की जाएगी।
RR ने बनाई है खतरनाक टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन के लिए पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है। रविंद्र जडेजा और रवि बिश्नोई जैसे अनुभवी स्पिनर के आने के बाद यह टीम और ज्यादा खतरनाक हो गई है। इस टीम की बल्लेबाजी लाइनअप भी खूंखार नजर आ रही है। बल्लेबाजी में यशस्वी जयसवाल, सिमरन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग और ध्रुव जुरैल जैसे खिलाड़ी टीम में हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में देखें तो इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा जैसे अनुभवी आईपीएल में खेल चुके गेंदबाज हैं।
वैभव और यशस्वी पर ओपनिंग का भार
अगले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर ओपनर वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जयसवाल ही नजर आने वाले हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ अब यह भी सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि इस टीम की सबसे खतरनाक प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? इसके जवाब में हम आपको बता दें कि वैभव और यशस्वी जायसवाल के बाद नंबर तीन पर रियान पराग नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2025 में रियान ने राजस्थान के लिए कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी।
RR की बैटिंग और गेंदबाजी में धार
आरआर बैटिंग क्रम में नंबर चार पर विकेटकीपर व बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वही नंबर पांच पर रविंद्र जडेजा देख सकते हैं। फिर बतौर फिनिशर सिमरन हेटमायर और सैम करन दिखेंगे। वहीं, गेंदबाजी का भार सबसे ज्यादा जोफ्रा आर्चर पर होगा। उनके साथ तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा देंगे। इसके अलावा गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और रविंद्र जडेजा की फिर की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगी। क्योंकि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर का रूल भी है, इस स्थिति में टीम डेनोवन फरेरा या नंड्रे बर्गर का यूज कर सकती है।