rajasthanone Logo
Archat Devi Temple : अलवर जिले के बंबोरा गांव का अर्चट देवी मंदिर है। यह मंदिर अरावली की पहाड़ी में बसा हुआ है। मंदिर करीब 300 साल पुराना है। हर रविवार यहां निशुल्क चिकित्सा शिविर लगती है।

Archat Devi Temple Alwar : ज्यादातर मंदिर केवल आस्था और पूजा का केंद्र माने जाते हैं। लेकिन अलवर जिले में एक ऐसा मंदिर भी है जो श्रद्धा के साथ स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बन गया है। आपको बता दे की अलवर जिले के बंबोरा गांव का अर्चट देवी मंदिर है। यह मंदिर अरावली की पहाड़ी में बसा हुआ है। मंदिर करीब 300 साल पुराना है। हर रविवार यहां निशुल्क चिकित्सा शिविर लगती है। जहां दूर दूर से आने वाले मरीजों का इलाज किया जाता है। और मरीजों को मुफ्त में दवाई भी दी जाती है। पिछले 3 सालों से इस मंदिर में हर रविवार को आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगती है। यहां दूरदराज से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। कहा जाता है की माता अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं। 

रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर

अर्चट देवी मंदिर में हर रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगता है। आयुर्वेदिक पद्धति के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। इलाज करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इसका संचालन वहां के आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। 

अर्चट देवी मंदिर बना पुरानी बीमारियों का इलाज केंद्र

अलवर और हरियाणा के कई जिलों जिनमें किशनगढ़ बास, खैरथल, हरसौली और तिजारा शामिल हैं। यहां से बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में उपचार के लिए पहुंचते हैं। कई मरीजों का कहना है कि जो राहत उन्हें एलोपैथिक दवा या फिर महंगे इलाज से नहीं मिली उन्हें यहां के इलाज से राहत मिली है। रविवार को लगने वाले इस शिविर में पुराने से पुराने बीमारियों का भी इलाज किया जाता है। इसमें मधुमेह, हृदय रोग, कमर दर्द, जोड़ों का पुराना दर्द, पथरी जैसे रोग शामिल है।

भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है 

मान्यता है कि माता अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं और संकटों को दूर करती हैं। स्थानीय ग्रामीणों की माता अर्चट देवी मंदिर में बड़ी श्रद्धा है। रविवार के दिन यह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

यह भी पढ़ें...Mahamaya Mata Temple Nagaur : नागौर के इस मंदिर में चमत्कार, बोलने लगते हैं मूक बच्चे, वैज्ञानिक भी इस रहस्य से हैं हैरान

5379487