Nagaur Ganesh Bawdi : आज के समय में विवाह में अड़चन आना आम बात हो गया है। हर कोई चाहता है कि उसका समय से विवाह हो और अड़चन न आए। इसके लिए लोग तरह तरह के उपाय भी आजमाते हैं। यदि आप भी विवाह करना चाहते हैं और आपके भी विवाह में अड़चन आ रही है, तो आपको राजस्थान के नागौर जिले में स्थित गणेश बावड़ी पर एक बार जरूर जाना चाहिए। ‌

मान्यता है कि यहां जाने वाले कुंवारों की शादी अवश्य होती है। नागौर की 400 साल पुरानी गणेश बावड़ी की, जिसे स्थानीय लोग न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर मानते हैं बल्कि विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने वाला चमत्कारी स्थान भी मानते है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां दर्शन करने से शादी की बाधाएं दूर होती हैं।

नागौर में स्थित गणेश बावड़ी का इतिहास

गणेश बावड़ी का निर्माण लगभग 400 साल पहले हुआ था, जब मजदूरों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान जमीन से भगवान गणेश की मूर्ति मिली, जिसे बाद में एक चबूतरे पर स्थापित किया गया। इस मंदिर में दर्शन मात्र से शादी संबंधी समस्याएं हल हो जाती हैं। इसके अलावा, इस मंदिर में भगवान शिव का मुक्तेश्वर महादेव मंदिर भी है, जहां नियमित पूजा करने से आर्थिक तंगी भी दूर होती है।

जानें विवाह अड़चन दूर करने के अचूक उपाय 

अगर आप भी अपने विवाह में आ रही समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको बुधवार के दिन ध्रुवा व मूंग चढ़ाने और परिक्रमा लगाने से शादी शादी में आ रही अड़चन से छुटकारा मिलती है। अगर कोई दंपति निसंतान है, तो ऐसा कहा जाता है कि मंदिर की परिक्रमा और विशेष पूजा-अनुष्ठान से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।

नागौर गणेश मंदिर की विशेषताएं

गणेश बावड़ी मंदिर लगभग 400 साल पुराना है। इस मंदिर में भगवान गणेश और महादेव की पूजा की जाती है भक्त ऐसा बताते हैं कि भक्तों के बिगड़े हुए सभी काम बन जाते हैं। नियमित रूप से मंदिर में पूजा करने से आर्थिक स्थिति भी सुधरती है।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Satyanarayan Temple: राजस्थान का अनोखा हनुमान मंदिर, जहां भक्त करतें है आईने में बजरंगबली के दर्शन