rajasthanone Logo
College Admission: अगर नहीं आए बोर्ड में 75% अंक तो भी मत ले एडमिशन की टेंशन। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे संस्थानों के बारे में जो इंजीनियरिंग के लिए दे देते हैं 75% अंक से भी कम में एडमिशन।

College Admission : CBSE द्वारा बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छुक छात्रों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण घड़ी है। आईआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन पानी की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड को पास करने के साथ-साथ बोर्ड की परीक्षाओं में भी कम से कम 75% अंक प्राप्त करना जरूरी है। अब बच्चों के मन में सवाल उठता है कि अगर उनके 75% अंक नहीं आ पाए तो क्या होगा। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देंगे। 

क्या बिना 75% अंक के नहीं मिलेगा एडमिशन? 

आईआईटी में एडमिशन के लिए 75% अंक लाना अनिवार्य है। लेकिन आईआईटी के अलावा कई प्रतिष्ठित संस्थान है जो बोर्ड परीक्षाओं में 75% अंक को महत्व नहीं देते लेकिन प्रवेश के लिए सिर्फ JEE Main और JEE Advanced जरूर मांगते हैं। जो संस्थान बोर्ड में 75% अंक को महत्व नहीं देते उन  संस्थानों में राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (रायबरेली), Indian Institute of Space Science and Technology संस्थान  शामिल है। 

किसी के साथ कुछ ऐसे संस्थान भी है जो JEE Main स्कोर आधारित प्रवेश दे देते हैं। इनमें शामिल हैं आईआईआईटी दिल्ली, थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, निरमा यूनिवर्सिटी, पीडीपीयू गांधीनगर, जेपी इंस्टीट्यूट नोएडा, एलएनएमआईआईटी जयपुर, मानव रचना यूनिवर्सिटी, शिव नादर यूनिवर्सिटी। 

कब से होगी काउंसलिंग शुरू 

JEE Advanced का रिजल्ट आईआईटी मद्रास द्वारा 8 जून को घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित करने के बाद JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, जीएसटीआई इस काउंसलिंग का हिस्सा रहेंगे। आपको बता दे की सीट आवंटन छात्रों के प्रदर्शन और रंक पर ही आधारित होगा।

ये भी पढ़ें...Indian State: क्षेत्रफल के मामले में जर्मनी को टक्कर देता है भारत का यह राज्य, बन चुकी है पर्यटकों की पसंदीदा जगह

 

5379487