Rajasthan Ladies Tailors: ग्रामीण एंव विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार के तत्वाधान में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर द्वारा पीएनबी आरसेटी परिसर में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । पीएनबी मण्डल प्रमुख श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पीएनबी प्ररेणा अध्यक्षा श्रीमति शुभी शर्मा प्रयास संस्था की अध्यक्षा श्रीमति अन्जू मित्तल व आरसेटी निदेशक श्री उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं ईश वन्दना व फ्लॉवर पॉट के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीएनबी प्ररेणा अध्यक्षा श्रीमति शुभी शर्मा ने प्र्शिक्षणार्थियों में एक कार्य करने का जजवा देखा सभी के अन्दर कुछ करने की हिम्मत को देख कर इसें प्रशिक्षण की सराहना की। 

महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर 

कार्यक्रम के दौरान प्रयास संस्था की अध्यक्षा श्रीमति अन्जू मित्तल द्वारा बताया गया कि वह प्रतिवर्ष एक रंगीली हाट का अयाजन करती हैं जिसमें महिलाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता।  पीएनबी आरसेटी निदेशक उपेंद्र श्रीवास्तव जी द्वारा बताया कि भरतपुर व डीग जिले की 35 महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात दिनांक 01.05.2025 से ही अपना स्वयं का स्वरोजगार शुभारम्भ कर आत्मनिर्भर बनकर अपने आर्थिक स्थिति सुधारने में अपना योगदान देगीं। 

प्रमाण पत्र का किया गया वितरण 

इसके बाद सभी प्र्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथिों द्वारा किया गया। तत्पष्चात्  मुख्य अतिथिों द्वारा वृक्षारोपण किया गया अन्त में समन्वयक सपना कुमारी द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया गया।  इस अवसर पर आरसेटी स्टाफ श्रीमान अंकुर शर्मा ]श्रीमति रुकमणी देवी]अभिषेक कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Coin Museum: राजस्थान के एक मात्र सिक्कों का म्यूजियम, जहां मौजूद हैं 185 देशों के 10 हजार से अधिक प्राचीन सिक्के