Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। वहीं पिछले कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। राज्य में इस हफ्ते बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अगर बीते दिन की बात करें तो राजस्थान के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। इसके साथ ही जयपुर, भिवाड़ी, बीकानेर, कोटा समेत कई जिलों में विजिबिलिटी भी काफी कम रही। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी यानी आज से राज्य के कई जगहों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसके साथ ही मावठ होने की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 6 जिलों में ज्यादा बारिश होने की आशंका है।
तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 5.1 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.0 डिग्री सेल्सियस, श्री गंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.9 सेल्सियस, करौली में 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जोधपुर–गुवाहाटी नॉन एसी स्पेशल ट्रेन जल्द होगी शुरू
पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा
मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 जनवरी के दौरान मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। वहीं 26 से 28 जनवरी के बीच लगातार पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जोधपुर और बीकानेर के इलाकों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 23 जनवरी के बाद से बारिश लगातार बढ़ेगी। 24 और 25 जनवरी को बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही घना कोहरा देखने को मिल सकता है। 26 -27 जनवरी की बात करें तो जयपुर भरतपुर, बीकानेर संभाग में दोबारा से हल्की बारिश हो सकती है।







