Udaipur Crime: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं पर आरोप है कि वह राष्ट्रीय पक्षी मोर को पकाकर खाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी पुलिस ने वहां दबिश दी और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के बिलख गांव से सामने आया है।
बीलख गांव में हो रही थी पार्टी
दरअसल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसे खाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बीलख गांव में कांग्रेस के एक ब्लॉक अध्यक्ष अपने हिस्ट्रीशीटर साथी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मोर का शिकार कर पार्टी की तैयारी कर रहे थे।
आरोपी के खिलाफ पहले से 50 मामले दर्ज
ऋषभदेव थाना अधिकारी हेमंत आहारी ने इसको लेकर कहा कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिल्ला गांव के खेत में मोर का शिकार कर उसका मांस पकाया जा रहा है। तभी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल के खेत में बने एक कमरे में तीन लोग मोर के मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे, पुलिस ने मौके से रूपलाल के साथ हिस्ट्रीशीटर अर्जुन मीरा और उसके साथी राकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि अर्जुन मीरा के खिलाफ पहले से ही 50 अधिक मामले दर्ज हैं और उनमें से करीब 16 मामले राजस्थान में ही दर्ज किए गए थे।
खाने के लिए किया मोर का शिकार
दूसरी ओर मौके से मोर के पंख और आधा जला सर भी बरामद हुआ है। इसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम के अधिकारियों ने जांच के बाद यह पुष्टि की है कि मोर का शिकार हुआ। मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने नॉनवेज पार्टी करने के उद्देश्य से मोर का शिकार किया था। वहीं अब वन विभाग की टीम मामले में गंभीरता से जांच में जुट गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।