Railway Update: अक्सर ट्रेन में सफर करते वक्त लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि सफर के वक्त टिकट का प्रिंट कॉपी साथ रखना जरूरी होता है या नहीं। ऐसे में इंडियन रेलवे ने इस बात का खंडन किया है कि जिसमें प्रिंट आउट साथ रखना अनिवार्य किया गया हो। वहीं बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि रेलवे द्वारा नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसे रेलवे द्वारा पूरी तरह से इंकार कर दिया गया है। वहीं ररेलवे ने आधिकारिक बयान में कहा है कि जो यात्री खिड़की से बिना रिजर्वेशन के टिकट लेते हैं उन्हें यात्रा के दौरान टिकट साथ रखना जरूरी है।
कोई नया नियम लागू नहीं किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम पहले से ही लागू है। इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं अगर बिना रिजर्वेशन वाली टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं और कोई फिजिकल प्रिंटआउट नहीं लिया है। ऐसे में यात्री मोबाइल पर अपनी टिकट दिखा सकते हैं, जिससे टिकट बुक किया गया था। इसके साथ ही रेलवे ने जोर देकर कहा है कि इस संबंध में कोई नया नियम लागू नहीं किया गया है।
यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे द्वारा नई नई पहल की जा रही हैं
भारतीय रेलवे यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे द्वारा नई नई पहल की जा रही हैं। ऐसे में रेलवे का कहना है कि इन पहलों से यात्रियों को न सिर्फ बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा, बल्कि भारत की विविध संस्कृति और खान-पान की झलक भी एक ही सफर में देखने को मिलेगी।