Cash And Jewellery Robbery:  दादिया पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए सर्राफा व्यापारी से 8.50 लाख रुपए और गहने लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लूट में शामिल दूसरे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तलाश जारी है। दादिया थानाधिकारी अशोक झाझड़िया का कहना है कि लूट में शामिल कृष्ण कुमार स्वामी निवासी फाकोडियों की ढाणी रामपुरा जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया है।

साथी के साथ मिलकर लूट करने की प्लानिंग बनाई

फिलहाल पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। कृष्ण ने बताया कि वे चार- पांच लाख रुपए की कर्ज में था उसे चुकाने के लिए उसने अपने साथी विक्रम उर्फ पपला के साथ मिलकर लूट करने की प्लानिंग बनाई। जिसके लिए दोनों ने मिलकर व्यापारी सुवालाल की 6 दिन तक रैकी की थी। जब सोहलाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर पैसे और खाने से भरा थैला लेकर जा रहा था तब दोनों ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया और जैसे ही सुवालाल अमरनाथ आश्रम के पास पहुंचा तो सुनसान जगह देखकर दोनों ने उसके बाद बाइक को लात मार के रास्ते में रोक दिया।

यह भी पढ़ें- Dowry Tragedy: नहीं बुझ रही दहेज की आग, निक्की के बाद एक और महिला ने बेटी समेत खत्म कर ली जान

पुलिस को डेढ़ सौ से ज्यादा कैमरे खंगालने पड़े

सुवालाल को समझ आता है इससे पहले ही दोनों ने उससे थैला छीना और सीकर की तरफ तेजी से भाग गए। ऐसे में सुवालाल द्वारा दोनों अज्ञातों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस को डेढ़ सौ से ज्यादा कैमरे खंगालने पड़े। जिसके बाद सफलतापूर्वक पुलिस ने पहले आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब पुलिस दूसरे आरोपी विक्रम को तलाशने में लगी है।