rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Sharma Announced: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

CM Bhajanlal Sharma Announced: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने के कारण जान गंवाने वाले सभी आठ लोगों के परिजनों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है।

जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

 इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की दुखद घटना ने सभी को व्यतीत किया है। सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात दुखद घटना हुई, जब शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और पूरा ट्रॉमा सेंटर जल के धुआं-धुआं हो गया।

हॉस्पिटल वालों ने की लापरवाही

इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस हादसे के दौरान आईसीयू में जो मरीज या उसके साथ जो लोग उपस्थित थे, उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही वार्ड में चिंगारी होने की खबर कर दी थी, लेकिन इस बात को हर किसी ने नजरअंदाज किया और कहा कि वह तो ठीक हो जाएगा।

बाहर सड़क पर निकले गए मरीज

देखते ही देखते अगले 5 से 10 मिनट में इस चिंगारी ने पूरे आग को भड़का दिया और पूरा का पूरा ट्रॉमा सेंटर जलकर धुआं धुआं होने लगा। इसके बाद फौरन जितने मरीजों को बचाया जा सका, उनको बाहर सड़क पर निकाला गया।

5379487