rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राज्य के लोगों को आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। वहीं कई शहरो में ऑरेंज अलर्ट किया गया है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जयपुर समेत कई जगह में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं राज्य में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी पूर्वी हिस्सों में मौसम की गतिविधियां बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान में आज मौसम के बदलाव में सबसे ज्यादा असर पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा। वहीं जयपुर समेत भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर के लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी गई है।

सर्दी बढ़ने की संभावना

माना जा रहा है कि कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट हो सकती है। ऐसे में सर्दी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सर्दी में खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली, सीकर, भरतपुर, दौसा में ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में ओलावृष्टि, बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें- Budget Session 2026: 28 जनवरी को शुरू होगा पहला विधानसभा बजट सत्र, 20 बैठकें होने की उम्मीद

बारिश होने की आशंका

ऐसे में अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो अलवर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.7 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं अगर बीते दिन यानी मंगलवार की बात करें तो सबसे ज्यादा ठंड अलवर में देखने को मिली। बाकी शहरों के मुकाबले अलवर में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा। वहीं मौसम विभाग में भरतपुर संभाग में बारिश होने की आशंका जताई है।

जानें मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान

वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो डूंगरपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.3 डिग्री सेल्सियस होने पर मे 27.0 डिग्री सेल्सियस वास 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

5379487