rajasthanone Logo
Abha Card: राजस्थान सरकार की नई योजना के तहत राज्य का हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड मिलेगा। इस कार्ड से अस्पतालों में लंबी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं सभी मेडिकल रिकॉर्ड मोबाइल पर देख सकेंगे।

Abha Card:राजस्थान सरकार राज्य की तरक्की के लिए नई - नई योजनाएं लेकर आती रहती है। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने नई पहल की है अब राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नती और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से सुदृढ़ बनाने की शुरूआत की है। आपको बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशन में राजस्थान में हर नागरिक को बेहतर पारदर्शी और डिजिटल हेल्थ फैसिलिटी देने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के उपयोग को अनिवार्य कर दिया गया है।

हेल्थ रिकॉर्ड मोबाइल पर मिल सकेगा

अब राज्य के हर नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगा। सरकार द्वारा 100% लोगों के आभा कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में अब तक 6.35 करोड़ लोगों के आभा कार्ड बन चुके हैं। वहीं कार्ड बनाने में राजस्थान भारत में तीसरे स्थान पर है। राज्य के सभी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह रोगी के ओपीडी और आईपीडी पंजीकरण के समय 100% आभा आईडी बनाएं। वहीं बाकी नागरिकों की भी अब आईडी बन जाने के बाद उन्हें हेल्थ रिकॉर्ड मोबाइल पर मिल सकेगा।

राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम

इस पहल से राजस्थान में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के सफल क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा और नागरिकों को सुलभ सुरक्षित और डिजिटल सेवाओं से जोड़ने की दिशा में यह राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम माना जा रहा है। वहीं इस फैसले से हर नागरिक को एक देश एक स्वास्थ्य आईडी के सिद्धांत के तहत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा

5379487