Rajasthan Hospital: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज अस्पताल में अगले महीने से एलर्जी क्लिनिक की शुरुआत की जाएगी। इस क्लिनिक के शुरू होने से एलर्जी से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां मरीजों की आधुनिक जांच के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सही इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में 30 प्रतिशत लोग किसी न किसी तरह की एलर्जी के कारण परेशान हैं। ऐसे में एनर्जी के मामले को देखते हुए प्रताप नगर स्थित आरयू एचएस अस्पताल में एलर्जी क्लिनिक खोलने का फैसला किया गया है। अगले महीने से इसका काम शुरू हो जाएगा।
मरीजों का डाटा तैयार किया जा सकेगा
यह जानकारी आरयूएचएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रमोद येवले ने रविवार को एलर्जी की दो दिन की इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान दी। इसके साथ उन्होंने बताया कि क्लीनिक पर मेडिसिन, चेस्ट और ईएनटी के डॉक्टर रहेंगे। जहां आने वाले मरीजों का डाटा तैयार किया जा सकेगा। जिससे इस बात के जानकारी मिल सकेगी की किस तरह के एनर्जी लोगों को किस वजह से हो रही है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: शीत लहर से राजस्थान बेहाल, सुबह खेतों में बर्फ, शाम को बढ़ रही गलन
समय पर इलाज बहुत जरूरी
वहीं कांफ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष डॉ मोहनिश ग्रोवर एवं साइंटिफिक के डॉक्टर राघव प्रकाश ने बताया कि कांफ्रेंस में आए डॉक्टर को तेजी से बढ़ रहे एलर्जिक, राइनाइटिस, अस्थमा, फूड, ड्रग, एलर्जी जैसे लोगों की जानकारी दी। आरयूएचएस के वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि एलर्जी की सही पहचान और समय पर इलाज बहुत जरूरी है। एलर्जी क्लिनिक के जरिए मरीजों को एक ही जगह पर जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।