rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राज्य में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आने वाले दिनों में ओलावृष्टि के साथ गलन वाली ठंड देखने को मिल सकती है।

Rajasthan Weather: उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवा का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राज्य में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों को ठिठुरन वाली ठंड महसूस हो रही है। ऐसे में तीन शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच चुका है। वहीं अगर बीते दिन यानी रविवार की बात करें तो लगभग सभी जिलों में न्युनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया।

मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है

राजस्थान में इस समय सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। वहीं फतेहपुर, नागौर और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइंस में दर्ज किया गया। नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, जयपुर समेत कई जिलों में सुबह लोगों को खेतों में बर्फ की परत जमी हुई मिली। वहीं शाम के समय में राज्य में काफी ज्यादा गलन हो रही है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आज शीत लहर से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

18 जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट

ऐसे में 18 जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है सके साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को सलाह है कि वे सुबह और शाम के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर ही रहने की सलाह है, ताकि ठंड से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

5379487