rajasthanone Logo
Rajasthan Hospital: RUHS के भर्ती मरीजों को अब कैंसर हॉस्पिटल से ब्लड मिलेगा। ऐेसे में मरीजों के इलाज में अब देरी नहीं होगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Rajasthan Hospital: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब ब्लड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने ब्लड की कमी को देखते हुए एक वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत अब आरयूएचएस में भर्ती मरीजों को कैंसर हॉस्पिटल से ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। आरयूएचएस के मरीजों को अब ब्लड के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अस्पताल प्रशासन ने ब्लड बैंक के लाइसेंस के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इसके साथ ही प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही पास में स्थित स्टेट कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।

आरयूएचएस हॉस्पिटल में मदर ब्लड बैंक नहीं

आपको बता दें कि हर रोज लगभग 2200 की ओपीडी वाले आरयूएचएस हॉस्पिटल में मदर ब्लड बैंक नहीं है। अस्पताल में केवल ब्लड स्टोरेज की फैसिलिटी है, लेकिन ब्लड डोनेशन की नहीं है। ऐसे में जिन लोगों को ब्लड की जरूरत होती है। वे परिजनों को ब्लड डोनेट के करने के लिए पहले जयपुरिया हॉस्पिटल जाते हैं। इसके बाद ही उन्हें पास में ब्लड मिलता है। वहीं अब मरीज को पास में ही स्टेट कैंसर हॉस्पिटल में ब्लड मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jaipur News : जयपुर में ट्रैफिक बना सबसे बड़ी परेशानी, ग्लोबल लिस्ट में 30वें पायदान पर

मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद

इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कैंसर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से समन्वय कर नई व्यवस्था शुरू की है। ऐसे में मरीजों को इलाज समय पर संभव हो पाएगा। वहीं मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस नई व्यवस्था से आरयूएचएस में इलाज करा रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

5379487