Rajasthan Road Accident: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों की बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह से ही जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर, बीकानेर समेत कई जिलों में शीतलहर और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। राजस्थान में मावठ के बाद आज काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहर के वजह से बीकानेर जिले में एक लग्जरी बस हाईवे किनारे खड़े हुए ट्रक में घुस गई। वहीं हादसे के तुरंत बाद बस में आग लग गई।
इमरजेंसी विंडो से कूद कर यात्रियों ने अपनी जान बचाई
हादसे के दौरान बस में 40 पैसेंजर सवार थे। जिन्होंने इमरजेंसी विंडो से कूद कर अपनी जान बचाई। वही बीकानेर, जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला। ऐसे में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। वर्जिनिटी कम होने की वजह से सुबह 8:00 बजे गाड़ियां लाइट जलाकर चलती है। आपको बताते चलें कि बीकानेर में हादसे में लग्जरी स्लीपर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें-Budget Session 2026: 28 जनवरी को शुरू होगा पहला विधानसभा बजट सत्र, 20 बैठकें होने की उम्मीद
हादसा आज सुबह 5:00 बजे का
इसके साथ ही आपको बता दें कि यह हादसा आज सुबह 5:00 बजे का है। वही ऐसे में लोगों को सलाह है कि वह रात के समय यात्रा करने से बचें। ऐसे रात के समय यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। वहीं लोगों को सलाह है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें।







