rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: राजस्थान में ओएमआर सीट को लेकर विवाद चल रहा है। आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को बीजेपी दफ्तर में कांग्रेस नेता की एंट्री से हड़कंप मच गया।

Rajasthan News: कल यानी को राजस्थान की राजनीति में एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी। मौका था बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई का, जहां न सिर्फ सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता, बल्कि एक जाने-माने कांग्रेस नेता भी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने न सिर्फ उनकी बात सुनी, बल्कि पिछली सरकार पर तीखे हमले भी किए।

जब कांग्रेस नेता सतीश पांडे बीजेपी ऑफिस पहुंचे

जब भुसावर के जाने-माने कांग्रेस नेता सतीश पांडे बीजेपी ऑफिस पहुंचे तो सब हैरान रह गए। उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम के सामने अपनी समस्याएं रखीं। मंत्री बेधम ने उनकी शिकायतें सुनीं और कहा, "भजनलाल सरकार अब उन लोगों के काम करवाएगी जिनकी आवाज कांग्रेस राज में नहीं सुनी गई। यह मुख्यमंत्री का काम करने का तरीका है कि अब विपक्ष भी हम पर भरोसा करता है।"

'जीरो' नंबर वालों को ऑफिसर बनाया!

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री बेधम ने SOG की कार्रवाई को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड में किस हद तक "अराजकता" फैली हुई थी। बेधम ने दावा किया कि अधिकारियों ने रिश्वत लेकर OMR शीट बदल दी थीं। मंत्री ने कहा, "जिन लोगों को परीक्षा में जीरो या नेगेटिव नंबर मिल रहे थे, उन्हें धोखे से सिलेक्शन लिस्ट में शामिल किया गया। अब हर एक दोषी जेल की सलाखों के पीछे होगा।"

'एग्जाम सेंटर पर कोई धर्म या जाति नहीं'

बूंदी में परीक्षा के दौरान हिजाब हटाने के मुद्दे पर मंत्री बेधम ने साफ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा। मंत्री ने कहा, "अगर एग्जाम सेंटर का इंचार्ज नियमों के हिसाब से चेकिंग करता है, तो सभी को सहयोग करना चाहिए। धर्म अपनी जगह है, लेकिन एग्जाम सेंटर के नियमों का पालन करना हर युवा का फर्ज है।"

5379487