rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मानसून अब थम चुका है। इसी के साथ राज्य शुष्क होने लगा है और तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: कई दिनों तक रुक रुक कर हुई बारिश के बाद अब आखिरकार राजस्थान में मानसून रख चुका है। बुधवार को राज्य में आसमान साफ रहा और कई शहरों में तेज धूप भी खिली रही है। नतीजतन जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, चितौड़गढ़ और भीलवाड़ा समेत कई इलाकों का तापमान 4 डिग्री तक बढ़ा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 5 दिनों तक यह शुष्क मौसम जारी रहेगा।

छिटपुट बारिश की संभावना 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले हफ्ते में राजस्थान के अधिकांश हिस्से शुष्क ही रहेंगे। इसी के साथ कुछ क्षेत्रों में छिटपुट हल्की बारिश भी हो सकती है। लेकिन 17 तारीख के बाद राजस्थान की तरफ एक मौसमी प्रणाली विकसित होने की उम्मीद है। इसके बाद दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 

तेज पश्चिमी हवाएं 

पूर्वी मानसून की धाराओं के कमजोर होने के साथ पश्चिमी हवाएं अब तेज होने लगी हैं, जिस वजह से पूरे राजस्थान में वातावरण शुष्क हो रहा है। आने वाले समय में जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और चूरू जैसे इलाकों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

कहां कितना तापमान 

बाड़मेर का तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर 33.6, फलोदी 33, जोधपुर 32.8, बीकानेर 33, ‌ श्री गंगानगर 34, चित्तौड़गढ़ 33.3, उदयपुर 31.6, कोटा 32, जयपुर 34.02 दर्ज किया गया। इसी के साथ अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, फतेहपुर और झुंझुनू जैसे शहरों का तापमान 32 डिग्री से ऊपर ही रहा।

यह‌ भी पढ़ें:-Rajasthan Weather Updates: मानसून पर लगेगा विराम, 7 दिन बारिश के कोई संभावना नहीं, अब तक 700 एमएम हुई वर्षा

5379487