Gold-Silver Price Rajasthan: सोनी की कीमत में कई महीनों से भारी उछाल के बाद अब इसकी चमक थोड़ी कम हुई है। राजस्थान में आज यानी 3 अक्टूबर को सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में अगर आप ज्वेलरी खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं की कीमत में कितनी गिरावट आई है।
सोने की कीमत में कितना गिरावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुलाबी नगरी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है, जो की खरीदारों को राहत दे सकती है। गौर करने वाली बात है कि वैश्विक बाजारों में जारी उतार चढ़ाव के बीच जयपुर में बहुमूल्य धातुओं के दामों में यह नमी लोगों के चेहरे पर खुशी से काम नहीं। है आज जयपुर में शुद्ध सोने जो की 24 कैरेट का होता है, उसकी कीमत प्रति 10 ग्राम में ₹10 की गिरावट दर्ज की गई है। कल 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव 1,23,150 था, जो कि आज घटकर 1,23,140 हो गया है।
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का मूल्य
इसके अलावा 22 कैरेट का सोना 1,12,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं 18 कैरेट का सोना 92,390 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे आपको कुछ खास लाभ तो नहीं है, लेकिन अगर आप बल्क में सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको जरूर बचत महसूस होगी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और घरेलू मांग के बीच संतुलन के कारण सोने की कीमत में स्थिरता बनी हुई है। हालांकि आगामी त्यौहार सीजन में इसकी मांग फिर से बढ़ाने की संभावना है।
जानें चांदी की कीमत
दूसरी और सोने की तुलना में चांदी की कीमत आज थोड़ी अधिक गिरी है। कल चांदी का भाव 152 रुपए प्रति ग्राम था, जो कि आज घटकर 151.90 रुपए प्रति ग्राम हो गया। प्रति 10 ग्राम चांदी की बात करें, तो 1,519 रुपए है, जबकि प्रति 100 ग्राम की की कीमत 15,190 है।







