rajasthanone Logo
Congress District President: कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के 45 जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। पार्टी ने 12 विधायकों और पांच पूर्व एमएलए को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया है।

Congress District President: कांग्रेस पार्टी लगातार राजस्थान में खुद को मजबूत करने के प्रयास में 45 जिलों में अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है। इसको लेकर कुछ नए चेहरे पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है, जबकि कुछ पुराने चेहरे को रिपीट कर रही है। बताते चलें कि कांग्रेस ने राजस्थान के जिलों में जिला अध्यक्ष का नाम घोषित किया है, जिसमें 12 विधायक और 5 पूर्व विधायक को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं आठ नेताओं को एक बार फिर से यह मौका दिया गया।

कई जिलों में नेताओं को दोबारा सौंपी कमान

राजस्थान में कांग्रेस संगठन में यह बहुत बड़ा बदलाव माना जा रहा है। क्योंकि पार्टी ने 50 में से 45 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी, उनमें से 12 विधायकों को जिला अध्यक्ष बनाया गया, पांच पूर्व विधायकों को भी जिला संगठन की जिम्मेदारी दी गई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर सहित कुछ अन्य पुराने चेहरे को भी कांग्रेस ने फिर से कमान सौंपी है।

5 नामों पर नहीं बन पाई सहमति

कांग्रेस के द्वारा जिला अध्यक्षों की घोषणा करते ही प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। वहीं 50 में से 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं करने का कारण बताया जा रहा है कि इन स्थानों पर नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। लेकिन इस सूची की सबसे खास बात है कि राजस्थान के तमाम दिग्गज नेता अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने में सफल रहे हैं। गौरतलब है कि पार्टी ने इस बार जिला अध्यक्षों के लिए रायशुमारी करवाई थी।

राजस्थान के तमाम जिलों में 6-6 नेताओं का एक पैनल तैयार किया गया था, जिसने की पार्टी को सभी जिलों की रिपोर्ट्स सौंपी थी। इस रिपोर्ट पर महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से चर्चा की और इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सिंगल नाम का पैनल भेजा गया और तब जाकर इस पर फाइनल मुहर लगी है।

5379487