rajasthanone Logo
Baran Bribery Case:  राजस्थान के बारां जिले से भ्रष्टाचार की अनोखी खबर सामने आ रही है। जहां एसीबी ने ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Baran Bribery Case:  भ्रष्टाचार आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गई है, इसके उदाहरण हमें आए दिन देखने को मिलते हैं और राजस्थान के अधिकारी भी ऐसे उदाहरण पेश करने में किसी से कम नहीं है। राजस्थान के बारां नगर परिषद आयुक्त और सहायक अग्नि मिशन अधिकारी को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। बारां जिले के मांगरोल में एक दिन पहले ही एक होमगार्ड को ₹4000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

दोनों आरोपियों की हुई पहचान

इसके तुरंत बाद प्लाटून कमांडर को भी गिरफ्तार किया गया था और अब इस घटना के सिर्फ एक दिन बाद यानी शनिवार को एसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई की जिसमें की बारां नगर परिषद आयुक्त मोती शंकर नगर और उनके सहायक अग्नि मिशन अधिकारी उवेश शेख को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया है और उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जाल बिछाकर आरोपियों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने इसको लेकर बताया कि एसीबी को पिछले दिनों यह शिकायत मिली थी कि उसे व्यापार करने में परेशान नहीं करने के बदले आरोपियों द्वारा 5 लाख की मोटी रकम रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है। इसके बाद पहले तो शिकायत का सत्यापन कराया गया और फिर शनिवार को ट्रैप बिछाकर आरोपियों को दबोच लिया गया है।

5379487