Rajasthan By-Election Results: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लोकपोल के मेगा बाय-पोल सर्वे के नतीजे सामने गए हैं। जोकि बहुत चौंकाने वाले रिजल्ट है। ऐसे में इससे यह स्पष्ट हो गया है कि इस सीट पर मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लेकर यह सर्वे किया गया है।

नरेश मीणा भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे

सर्वे के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जनता का रुझान सबसे ज्यादा मिल रहा है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे।  वहीं भाजपा के मोरपाल सुमन को लगभग 38 फीसदी वोट मिलने की आशंका जताई जा रही है। उनके पक्ष में माहौल इसलिए भी बना है क्योंकि 1 नवंबर तक उन्होंने व्यापक डोर-टू-डोर कैंपेन किया था। इसके अलावा, 4 नवंबर से पार्टी के स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं।

भजनलाल शर्मा ने अंता में रोड शो किया
आपकी बताते चलें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंता में रोड शो किया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी वहां कैंप लगाया हुआ है। साथ ही कई मंत्री और विधायक प्रचार में जुटे हुए हैं, जिससे बीजेपी का माहौल और मजबूत होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- Traffic Jam Relief: जयपुर के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, जेडीए ने शुरू किया 6.5 किमी सेक्टर रोड का निर्माण,

कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को सर्वे में 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वे पूर्व मंत्री रह चुके हैं जिससे उन्हें लाभ उन्हें मिल रहा है। कांग्रेस ने भी अब अपने शीर्ष नेताओं को प्रचार में उतारना शुरू कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 26 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि उन्हें आम आदमी पार्टी और कंवर लाल मीणा का समर्थन भी मिल रहा है, जिससे उनका चुनावी ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

पार्टी के लिए राहतभरा कदम साबित हुआ
सर्वे के मुताबिक बीजेपी के बागी रामपाल मेघवाल का नामांकन रद्द होना पार्टी के लिए राहतभरा कदम साबित हुआ है। वहीं अगर मेघवाल मैदान में बने रहते तो बीजेपी को अंदरूनी नुकसान झेलना पड़ सकता था।इस बार अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। तीनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर महज 12 फीसदी के आसपास है।