rajasthanone Logo
Rajasthan Accident News: सुनिल नाम का युवक छोटी बहन की शादी से अपने पीजी वापस जा रहा था। जहां रास्ते में यह हादसा हो गया। सुनिल कई कॉम्पिटेटिव एक्जाम पास कर चुका था।

Rajasthan Accident News: सड़क हादसों की खबरें हर रोज पढ़ने या सुनने को मिल जाती है जिसमें देखा जाता है कि ज्यादातर हादसे ड्राइवर की नशे की हालत की वजह से होते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर के बरकत नगर से सामने आया है। जहां कार ड्राइवर ने बाइक को कुच दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तंग गलियों में ड्राइवर 90 से 95 किलोमीटर की रफ्तार से चार गाड़ियों को टक्कर मार दी। युवक चुरु का रहने वाला है जिसका नाम सुनील बताया जा रहा है। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।

कार नंबर के आधार पर कार मलिक के खिलाफ केस दर्ज  
बजाज नगर की पुलिस कार नंबर के आधार पर कार मलिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और वहीं मृतक के भाई ने बताया भाई मानफूल ने बताया कि सुनील जयपुर में कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहा था। वह जयपुर ट्रेन से जयपुर आया और बाइक कैब से गोपालपुर जा रहा था। वह गोपालपुर में पीजी में रहता था। सुनील ने वीडिओ समेत कई एग्जाम पास कर लिए थे। वही दो बार आरएएस प्री परीक्षा भी निकाल चुका था।

छोटी बहन की शादी में आया था

सुनील मैंस की तैयारी कर रहा था। वही मनफूल ने बताया कि वह 15 दिन पहले छोटी बहन की शादी में आया था। सोमवार देर रात में चूरू से वापस पीजी रहा था। जहां यह हादसा हो गया। सुनील ने गत वर्ष वीडिओ भर्ती परीक्षा भी पास कर ली थी, लेकिन कंप्यूटर डिप्लोमा नहीं होने के चलते सुनील का सिलेक्शन नहीं हो पाया था। वहीं इस बार जब एग्जाम दिया तो उसका रिजल्ट 10 दिसंबर को आना है लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। 

5379487