Railway Fare Increase: रेलवे ने साल खत्म होने से पहले दूसरी बार ट्रेन का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा जुलाई में 1 से 2 पैसे ही किराया बढ़ाया गया था। वही लंबी दूरी तय करने वाले लोगों के लिए 5 से ₹50 का किराया बढ़ाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर से चलने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों पर भार पड़ेगा।

कम दूरी के यात्रियों को राहत दी गई

रेलवे ने साधारण श्रेणी के यात्रियों के 215 किलोमीटर तक सफर करने पर किराए में बढ़ोतरी नहीं की है। इससे जयपुर से चलने वाली ट्रेनों में अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, सीकर, बांदीकुई, दौसा, अलवर तक वर्तमान दर ही लगेगा। ऐसे में कम दूरी के यात्रियों को राहत दी गई है, ताकि आम लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। वहीं लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए यह बढ़ोतरी मामूली रखी गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि जयपुर जंक्शन से लगभग 264 ट्रेनों का संचालन होता है।

हर रोज लगभग 115 ट्रेन चलती हैं

रेलवे का कहना है कि इस संशोधन का उद्देश्य परिचालन लागत की भरपाई करना और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना है। हर रोज लगभग 115 ट्रेन चलती हैं। जिसमें 35 से 40 ट्रेन जयपुर से शुरू और समाप्त होती हैं। वहीं बाकी गुजरने वाली पासिंग ट्रेन हैं।

यह भी पढ़ें- Modern Burn Care Unit: जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में जल्द शुरू होगी आधुनिक बर्न केयर यूनिट, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

रेलवे ने किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया

जयपुर स्टेशन पर हर साल 4.27 करोड़ यात्रियों का भार रहता है। रेलवे ने किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया है। ऐसे में जब एक किराया ट्रेन के गंतव्य तक बेसिक किराए से जुड़ेगा, तब रिजर्वेशन और सुपरफास्ट चार्ज के साथ जीएसटी भी लगेगा। रेलवे के राउंड ऑफ नियम में आने से 1 से 2 रुपए की बढ़ोतरी और हो जाएगी। ऐसे में लोगों को सलाह है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड किराया जरूर जांच लें।