Sri Ganganagar News:राजस्थान के श्रीगंगानगर में विधायक और कलेक्टर के बीच प्रोटोकॉल को लेकर एक बड़ा विवाद देखने को मिला। आपको बता दें कि यह विवाद बीजेपी विधायक जयदीप बिहारी और प्रशासनिक अधिकारियों को के बीच प्रोटोकॉल के अनदेखी की वजह से हुआ। श्री गंगानगर जिला मुख्यालय मुख्यालय पर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां कार्यक्रम में प्रोटोकॉल को इग्नोर करने से स्थानीय विधायक जयदीप बिहाणी काफी ज्यादा नाराज हुए और उन्होंने मौके पर मौजूद जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को काफी फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने जितना कलेक्टर डॉ मंजू और एडीएम प्रशासन सुभाष चंद्र को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया।

लापरवाही का लगाया आरोप लगाया

आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में 'रन फॉर यूनिटी' में विधायक जयदीप बिहाणी को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। वहीं जब वह कार्यक्रम में पहुंचे तो कलेक्टर ने प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया। ऐसे में उन्होंने जनप्रतिनिधि का अपमान बताते हुए लापरवाही का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने काफी करते हुए भी नजर आए। वहीं कलेक्टर ने बीच बचाव किया तो बिहारी ने कलेक्टर पर भी जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आपको प्रोटोकॉल तक तो पता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने गुस्से में कलेक्टर से कहा कि फालतू बकवास करने की जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ें- Municipal Negligence: अलवर की कॉलोनियों में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध डेयरियां, निगम की लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

ऐसे में लोगों ने पूरे मामले की वीडियो भी बनाई, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक काफी ज्यादा गुस्से में हैं और कलेक्टर की लगातार फटकार लगा रहे हैं। वहीं जब एडीएम ने विधायक से डेकोरम बनाए रखने के लिए कहा कि,तो विधायक ने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं कह रहा हूं डेकोरम नाम की चीज क्या है? वहीं विधायक के इस बर्ताव के बाद दोनों अधिकारियों को अपमानजनक स्थिति में कार्यक्रम छोड़कर बाहर जाना पड़ा।