Bhajanlal Sharma Pravasi Rajasthani: सीएम भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर प्रवासी राजधानी दिवस के लोगों का अनावरण किया। जहां उन्होंने बताया कि बीते साल दिसंबर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित हुआ था। जहां यह घोषणा की गई थी कि हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजधानी दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में इस साल जयपुर में 10 दिसंबर को पहला प्रवासी राजधानी दिवस आयोजित किया जाएगा।
अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए
हैदराबाद में 26 सितंबर को इस दिन की तैयारी को लेकर प्रवासी राजधानी मीट का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की जाएगी। इस मीट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों निवेशकों और सरकारी प्रतिनिधियों को एक साझा मंच उपलब्ध कराने से आपसी रिश्ते मजबूत होंगे और औद्योगिक सहयोग और निवेश की नई संभावनाएं भी सामने आएंगी।
कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए
अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रवासी राजस्थान इसमें हिस्सा ले सकें। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर काम कर रही है। वहीं प्रवासी राजस्थानियों को सरकार की योजनाओं, कार्यक्रम, नवाचारों, औद्योगिक और निवेश नीतियों की जानकारी दी जाए, जिससे वह राज्य के विकास में साझेदार बन सके।
यह भी पढ़ें- Husk Free Barley : राजस्थान कृषि विभाग की नई पहल, किसानों को मिलेगा छिलका रहित जौ का तोहफा
प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार का प्रतिमंडल हैदराबाद में उद्योगों से मुलाकात करेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नीट की तैयारी की जानकारी दी।