Power Cut News: कोटा शहर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई इलाकों में 4 घंटे के लिए बिजली की कटौती होगी।वहीं बिजली व्यवस्था का काम संभाल रही निजी कंपनी KEDL की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। ऐसे जनता को सलाह है कि वह समय से अपना काम निपटा लें ताकि उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी का सामने न करना पड़े। तो आईए जानते हैं कि किन इलाकों में किस समय तक बिजली नहीं आएगी।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक
कमला उद्यान, लैंड मार्क, ब्लॉक सी और ई , गायत्री रेजिडेंसी, लैंडमार्क प्लाजा, श्री हरी रेजिडेंसी, शिवाय रेजिडेंसी, विनायकम रेजिडेंसी, तलवंडी सेक्टर 8, एफएसएस कॉलोनी, तलवंडी के इलाके
दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
पार्श्वनाथ सिटी, ए ब्लॉक और बी ब्लॉक, हिम्मतनगर, पार्श्वनाथ निलय और आसपास के इलाके
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
बजरंगपुरा और उसके आसपास के इलाके
सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक
जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी, माल रोड
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
पर्ल रेजिडेंसी, रिद्धि सिद्धि नगर, गणपति रेसीडेंसी, धन-धन सतगुरु कॉलोनी इलाका
यह भी पढ़ें- New Electricity Rate: आम जनता के लिए राहत की खबर, राजस्थान में बिजली सस्ती, जानें नई दरें
सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
शुभम विहार, रोटेता गांव, भदाना गांव, नया गांव, गोपाल मिल, जीएसएस के सामने, प्रताप कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, तापड़िया फॉर्म, सरस्वती कॉलोनी, भगत सिंह कच्ची बस्ती, आदर्श नगर, श्री राम कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, द्वारकापुरी गणेश विहार, सिध्दीविनायक, आइस फैक्ट्री भदाना, श्रीनाथ विला, रंगपुर रोड, किशन विहार, पंचवटी नगर, गुरु धाम कॉलोनी, रोतेड़ा रोड, शारदा विहार, जेपी कॉलोनी, शमशान रोड, बापू कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, कैलाशपुरी, गणेशपुरा, संजय नगर, हुसैन नगर, चोपड़ा फार्म, नेहरू नगर, तेल घर, गोपाल मिल कॉलोनी