rajasthanone Logo
Jaipur Power Cut: आज यानी 12 सितंबर को जयपुर के 100 इलाकों ने बिजली प्रभावित रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते अलग-अलग शिफ्ट में बिजली काटी जाएगी। देखिए पूरी लिस्ट, किन इलाकों में प्रभावित रहेगी बिजली।

Jaipur Power Cut: जयपुर में रहने वाले सावधान हो जाइए, आज जयपुर के 100 से अधिक इलाकों में बत्ती गुल होने वाली है। बिजली विभाग ने बताया मेंटेनेंस के सिलसिले में आज बिजली कटने वाली है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आपको इसके लिए पहले से तैयार रहना चाहिए, अपने स्मार्टफोन, इनवर्टर और जो भी जरूरत के एप्लायंस है, उसे चार्ज कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर के 100 इलाकों में अलग अलग समय पर बिजली की कटौती की जाएगी। किन-किन इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी और उसकी टाइमिंग क्या होगी, आपको सब बताएंगे। 

10-2 के बीच इन इलाकों में लगेगा पॉवर कट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली की कटौती अलग-अलग शिफ्ट में होगी। सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी। गणगौरी बाजार, एमआई रोड, ब्रह्मपुरी समेत शहर के प्रमुख हिस्सों में बिजली 4 घंटे कटेगी। इसके अलावा सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक माउंट रोड, इन्द्रपुरी कॉलोनी, गणगौरी बाजार, मोर शॉप, ब्रह्मपुरी, पौंड्रिक पार्क, केशव कॉलोनी, विधा विहार स्कूल सीताराम बाजार, नगर निगम कॉलोनी, शंकर नगर, खाद फैक्ट्री ब्रह्मपुरी टेलीफोन एक्सचेंज प्रताप नगर सीताराम पुरी, फकीरों की डूंगरी, मांजी साहब की छतरी, कृष्णा नगर।

इन क्षेत्रों में भी प्रभावित रहेगी बिजली

इसके अलावा पुराना आमेर रोड, जयपुर माल, दशहरा कोठी, गोविंद नगर पूर्व एवं पश्चिम, मनु मार्ग, आमेर रोड, मंगलम आर्ट्स, नगर परिषद कॉलोनी, राजकीय चिकित्सालय, कंवर नगर, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, रावलजी का बाजार, चौमूं हवेली, जोरावर सिंह गेट, गंगापोल राज पैलेस, सुभाष चोक, आमेर सिटी होटल, कागदीबाड़ा, गुप्ता गार्डन, मद्रासी बाबा की बगीची, जलमहल रिसोर्ट, जल तरंग, मंगला माता मार्ग, जगदीश कॉलोनी, संतोष सागर कॉलोनी, मंगोड़ी वालो की बगीची, कृष्णा नगर, राम दासजी का रास्ता, होटल इंडस, ऑफिस, ब्रह्मपुरी वाटर वर्क्स, बीएसएनएल ब्रह्मपुरी थाना, नगर निगम स्कीम न. 1,2,3, एवं आस पास के क्षेत्रों में भी सुबह 10 से दोपहर के 2 बजे तक बिजली काटी जाएगी।

जवाहर नगर क्षेत्र में सेक्टर-01, 02 व 07, पत्रकार कॉलोनी मामा होटल, सूरज मैदान रामगली, टेउ राम मार्ग 04 से 08 एवं मालवीय नगर क्षेत्र में सेक्टर-02 स्टेप बाय स्टेप स्कूल सेक्टर-01 का कुछ भाग सेक्टर -03 नगर निगम ऑफिस एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र। करणी वाटिका, रिद्धी-सिद्धी, मां वैष्णो नगर, प्रियांशु विहार, शक्ति सरोवर, नारायण विहार, सिंगारपुर, टैगोर नगर, पुलिस कॉलोनी, राजावत मनोर, चित्रकूट से. 5, करणी विहार थाना, एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र।

1-5 के बीच इन क्षेत्रों में काटी जाएगी बिजली

दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक जनता मार्केट एस/एस, हरिजन बस्ती, राई जी का घेर, कंवर नगर, चाणक्य मार्ग, ताल कटोरा मोहन नगर, संतोषी माता का मंदिर, पुराना आमेर रोड, सुभाष चौक, बान्दरी का नासिक, खंडार का रास्ता, मोती कटला स्कूल, कंवर नगर, जोशी कॉलोनी, ईश्वरसिंह जी की छतरी, पौड्रिक पार्क, गोविंद देव कॉलोनी, संतोष सागर, सम्राट गेट, चौगान स्टेडियम, मंगोड़ी वाली बगीची, शनिचर का मंदिर, मनु मार्ग सहित आसपास का क्षेत्र भी प्रभावित रहेगा।

5379487