PM Modi Trending Watch: अयोध्या स्थित राम मंदिर में हाल ही में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी की कलाई पर बंधी एक खास घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं सोशल मीडिया पर इस घड़ी की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि यह खास घड़ी जयपुर वॉच कंपनी द्वारा तैयार की गई है।
यह घड़ी ‘रोमन बाघ’ मॉडल है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम की कलाई पर बंधी यह घड़ी ‘रोमन बाघ’ मॉडल है, जो भारत की स्वतंत्रता यात्रा, स्वदेशी भावना और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की झलक दिखाती है। यह घड़ी 43 मिमी के स्टेनलेस स्टील केस से तैयार की गई है। इसके डायल में 1947 का असली एक रुपए का सिक्का का इस्तेमाल किया गया है, जो इस घड़ी को बहुत ही खास बनाता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह वही सिक्का है जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान आखिरी बार जारी किया गया था और केवल 1946 के दूसरे हिस्से तथा 1947 में ही ढाला गया था।
इस ऐतिहासिक सिक्के के ऊपर उकेरा गया बाघ भारतीय स्वाभिमान, साहस और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। पूजा कंवर के अनुसार, इस घड़ी को साल 2022 में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया था, ताकि 1947 के सिक्के के महत्व को यादगार बनाया जा सके।
इसे बनाने के लिए जापानी मियोटा 8215 ऑटोमैटिक मूवमेंट का उपयोग किया गया
रोमन बाघ घड़ी की खास बात है कि इसे बनाने के लिए जापानी मियोटा 8215 ऑटोमैटिक मूवमेंट का उपयोग किया गया है, जो इसे बिना बैटरी के सुचारू रूप से चलने में सक्षम बनाता है। वहीं घड़ी को रोमन और देवनागरी अंकों वाले दो खास केस वेरिएंट गोल्डन और सिल्वर में तैयार किया गया है। इसकी मजबूती बढ़ाने के लिए डायल पर नीलमणि क्रिस्टल और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग लगाई गई है। वहीं घड़ी की बैक साइड ट्रांसपेरेंट है जिससे अंदर की मशीनरी साफ दिखाई देती है। यह 5 एटीएम तक वॉटर रेजिस्टेंट है, यानी पानी के छींटों और हल्की नमी से सुरक्षित रहती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Veterinary Hospital: राजस्थान के इन जिलों में बनेंगे नए पशु चिकित्सालय भवन, 144 करोड़ का वजट हुआ पास
आपको बताते चलें कि ‘रोमन बाघ’ जयपुर वॉच कंपनी के बाघ कलेक्शन की सबसे प्रीमियम घड़ी है और अपने ऐतिहासिक सिक्के, भारतीय डिज़ाइन और उन्नत तकनीक के कारण बेहद लोकप्रिय है। राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की कलाई पर नजर आते ही इस घड़ी की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है, और लोग इसके डिजाइन, उपलब्धता और कीमत के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं।







