rajasthanone Logo
Rajasthan Art: अहमदाबाद पतंग महोत्सव में पीएम मोदी ने उदयपुर में बनी ‘ट्रेन काइट’ उड़ाई। वहीं पतंग के जरिए सशक्तिकरण का संदेश दिया।

Rajasthan Art: मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में राजस्थान की कला और संदेश ने सभी का ध्यान खींचा। इस मौके पर राजस्थान के प्रवीण कुमार द्वारा बनाई गई पतंग को पीएम नरेंद्र मोदी ने उड़ाया है। इस अनोखी पतंग के जरिए ऑपरेशन सिंदूर और नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया है। वहीं इस पतंग में देशभर के लोगों का ध्यान अपनी और खींचा। वहीं नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने साबरमती रिवर फ्रंट पर आयोजित पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया। साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान के कलाकार प्रवीण कुमार और उनकी टीम से मुलाकात भी की और उनकी कला की सराहना की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल में पतंग उड़ाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने जो ट्रेन काइट पतंग उड़ाई है। वह उदयपुर से बनाकर बनाकर लाई गई थी। साबरमती आश्रम के बाद पीएम मोदी और फ्रेडरिक मर्ज साबरमती रिवर फ्रंट पर पहुंचे और इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल में पतंग उड़ाई। रिवर फ्रंट से उड़ी ये ट्रेन काइट देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके साथ आपको बताते चलें कि इस पतंग को बनाने वाले प्रवीण कुमार अपनी कला के लिए देश भर में जाने जाते हैं। वह अपनी कला के माध्यम से हमेशा सामाजिक संदेश देते हैं।

सामाजिक जागरूकता का मजबूत संदेश दिया

तिरंगे की थीम पर बनी इस पतंग ने सामाजिक जागरूकता का मजबूत संदेश दिया, जिससे पीएम मोदी भी काफी प्रभावित नजर आए। अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में राजस्थान की इस अनूठी प्रस्तुति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कला के माध्यम से बड़े संदेश प्रभावी ढंग से दिए जा सकते हैं।

5379487