rajasthanone Logo
Vacation In Ranthambore: आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं रणथंबोर के एक ऐसे रिसोर्ट के बारे में जो आपको शानदार अनुभव प्रदान करेगा। तो आईए जानते हैं।

Vacation In Ranthambore:  आप सभी को अपने बचपन की परिवार संग पिकनिक तो जरूर याद होगी। राजस्थान का रणथंभौर आपको उन पुरानी यादों में फिर से ले जाएगा। लेकिन सिर्फ पारिवारिक छुट्टियों के लिए ही नहीं बल्कि यह जगह उन जोड़ों के लिए भी है जो एक रोमांटिक गेटअवे और सामान्य से हटकर कुछ करना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं रणथंबोर के ओबेरॉय वन्य विलास वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट के बारे में। आईए जानते हैं। 

भव्यता और आत्मीयता का शानदार नमूना 

यह रिजॉर्ट रणथंभौर नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व के पास स्थित है। आपको बता दे कि यह भारत का पहला लग्जरी जंगल रिजॉर्ट है। जयपुर से 180 किलोमीटर दूर यह रिजॉर्ट शाही आराम और जंगल का एक अनूठा संगम है। यह रिजॉर्ट आपको शानदार टेंट आवास प्रदान करेगा। पूर्ण रूप से हरी भरी हरियाली से गिरा और खूबसूरत इंटीरियर से सुसज्जित और रिजल्ट आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। 

आम के बगीचे और तारों से भरा आसमान 

कपल्स के लिए यहां पर रोमांटिक डाइनिंग की व्यवस्था की गई है। आप एकांत आम के बगीचे में बैठकर लालटेन की रोशनी मेंस्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं। इसी के साथ आपके यहां पर स्पा की फैसिलिटी भी मिलेगी। इस स्पा में सबसे पहले आपको खड़ाऊ पहनकर आपके पैरों की सफाई की जाती है। इसके बाद एक कांसे के कटोरे का इस्तेमाल करके आपके शरीर की मालिश की जाती है। 

जंगल सफारी का आनंद 

अगर आप रणथंबोर जाएं और जंगल सफारी ना करें तो आपकी यात्रा अधूरी ही मानी जाती है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आपको बाघ देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा रिजॉर्ट से सिर्फ 1 घंटे की ड्राइव पर आपको चंबल नदी सफारी में घड़ियाल भी देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...Indian State: क्षेत्रफल के मामले में जर्मनी को टक्कर देता है भारत का यह राज्य, बन चुकी है पर्यटकों की पसंदीदा जगह

5379487