Rajasthan Unexplored Place: राजस्थान के पाली जिले में बसा जवाई एक खूबसूरत और शांत गांव है। यह गांव जोधपुर से 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव के चारों तरफ ग्रेनाइट की पहाड़ियां और कृत्रिम झीलें हैं। जो लोग भीड़ भाड़ से दूर एक शांत जगह की तलाश में है वह यहां जरूर आ सकते हैं।
प्राकृतिक जिलों की भूमि
आपको बता दें कि जवाई में कई प्राकृतिक और मानव निर्मित जल निकाय हैं। जैसे जवाई बांध, खेड़िया और बराक बांध। यहां पर आपको तेंदूए, नीलगाय, भेड़िए, मगरमच्छ जैसी कई वन्य जीव प्रजातियां देखने को मिलेगी। जंगल सफारी के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। यहां पर एक जवाई पक्षी अभयारण्य भी है। इस अभ्यारण्य में आपको राजहंस से लेकर बार हेडेड की तक सब कुछ देखने को मिलेगा। यहां पर तेंदुए ग्रेनाइट पहाड़ियों पर खुले घूमते हैं और अक्सर दिन के समय में भी देखे जा सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यही पास ही में एक जवाई किला गांव भी है। यहां आपको राजपूताना विरासत के बारे में जानने को मिलेगा । साथ ही यह गांव ग्रामीण परिवेश और पारंपरिक राजस्थानी जीवन का एक अनोखा अनुभव करवाता है।
जवाई कैसे जाएं
आप जवाई सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जा सकते हैं। सबसे निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर में स्थित है। यहां से आप जवाई के लिए टैक्सी या फिर बस ले सकते हैं। जवाई के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन पालना है जो यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई ,जयपुर और अन्य प्रमुख शहरों से नियमित बसें भी चलती है।
आपको बता दे की जवाई घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच ही है। इन दिनों हल्की-हल्की ठंड आप कोई इस यात्रा का और भी सुखद अहसास कराएगी। इस मौसम में यहां पर हरियाली और भी खूबसूरत नजर आती है और फोटोग्राफर के लिए यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है।
ये भी पढ़ें:- Second Hawa Mahal Of Rajasthan: यह है राज्य का दूसरा हवा महल, फोटोशूट के लिए है एक दम परफेक्ट लोकेशन