New Year 2026: नए साल के जश्न के दौरान सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जोधपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शराब के नशे में वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने शहरभर में खास निगरानी और सख्त इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश की निर्देश पर यह पहल शुरू की गई है। ऐसे में शहर के होटल, रेस्टोरेंट और क्लब संचालकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि जो भी गेस्ट शराब पीने के बाद गाड़ी खुद ड्राइव कर तो उसे घर तक सुरक्षित छोड़ा जाए या फिर होटल में ही रुकवाया जाए।

31 दिसंबर की रात पूरे शहर में जश्न का माहौल रहेगा

डीसीपी ईस्ट पीडी नित्या ने बताया कि 31 दिसंबर की रात पूरे शहर में जश्न का माहौल रहेगा। ऐसे में पुलिस द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। शहर के प्रमुख जगहों पर नाकाबंदी होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। नए साल के जश्न के मौके पर घटना ज्यादा होती हैं, इसलिए इस साल पुलिस ने होटल और क्लब को साथ में जोड़कर सुरक्षित माहौल का संदेश देने की कोशिश की है। ऐसे में लोगों से अपील की है कि वह नए साल का जश्न मनाए लेकिन साथ ही जिम्मेदारी भी निभाएं। 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Health News: ओपीडी पर्ची होगी हिंदी-अंग्रेजी में, मरीजों को इलाज समझने में मिलेगी बड़ी राहत

शहर में1500 पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे

शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटना और दुषव्यवहार ज्यादा बढ़ जाते हैं, इसलिए इस साल पुलिस काफी ज्यादा सतर्क है। सभी सभी जगह पर सख्ती से निगरानी कर रही है। ऐसे में लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वह शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल भी न चलाएं। वहीं शहर में1500 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट को घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी दी है। वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर देर रात तक नाकाबंदी रहेगी। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति नशे में ड्राइव करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।