rajasthanone Logo
Jaipur Airport: प्रशासन की ओर से जयपुर एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है। एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार के लेजर लाइट जलने से इनकार कर दिया गया है। बता दें कि जयपुर के 

Jaipur Airport: जयपुर प्रशासन की ओर से जयपुर एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी चेतावनी आई है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जयपुर एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी लेजर लाइट का इस्तेमाल नहीं करेगा। क्योंकि इससे विमान के उड़ान भरने और लैंड करने में काफी दिक्कतें आती है। 

एयरपोर्ट पर विमान को होती है बाधा 

बता दें कि एयरपोर्ट पर रात के समय में विमान को सही दिशा दिखाने में लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन शादी विवाह समारोह में लेजर लाइट शो के कारण या फिर किसी अन्य लाइट के कारण एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करने या उड़ान भरने में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे की दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए जयपुर प्रशासन ने या ऐलान किया है कि जयपुर एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थान पर लेजर लाइट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 

इस अधिनियम के तहत मिलेगी सजा

गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट के आसपास कई सारे मैरिज गार्डन और ओपन पार्टी वेन्यू है, जहां शादी विवाह की जाती है और इसमें धड़ल्ले से शोभा बढ़ाने के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब उन सभी पर रोक लगा दी गई है और अगर किसी ने इस नियम का उल्लंघन किया, तो इसके लिए सजा के प्रावधान भी रखे गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 283 या 285 के तहत कार्रवाई की जाएगी और वायुयान अधिनियम 1934 के अनुसार उसे दंड दिया जाएगा।

5379487